केआरके की सलमान खान को धमकी, बर्बाद कर दूंगा करियर, अब भी मौका है माफी मांग लो

2021-06-03 1

नई दिल्ली, 02 जून। सलमान खान की फिल्म राधे की समीक्षा को लेकर कमाल आर खान विवादों में आ गए हैं। जिस तरह से उन्होंने फिल्म की समीक्षा की उसके बाद सलमान खान की लीगल टीम ने उन्हें मानहानि का नोटिस थमा दिया है। सलमान खान की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कमाल आर खान जानबूझकर सलमान खान फिल्म्स औ बीइंग ह्यूमन की छवि धूमिल कर रहे हैं। वह सुर्खियों में रहने के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन सलमान खान की इस नोटिस पर कमाल आर खान ने सलमान खान को खुली चुनौती दे डाली है।

Videos similaires