VIDEO : क्या सीकर में कोरोना से मौत के 22 दिन बाद कब्र में जिंदा हो गया मोहम्मद शरीफ? जानिए हकीकत

2021-06-03 3

सीकर, 2 जून। कोरोना वायरस की चपेट में आकर मोहम्मद शरीफ इस जहां से रुखसत हो गए। अब क्या सुपुर्द ए खाक करने के बाद उनकी सांसें लौट आई? क्या वे कब्र में जिंदा हैं? क्या उनको बाहर निकालकर देखना चाहिए? इन तमाम सवालों के लोगों को कब्रिस्तान खींच लाए। पुलिस भी पहुंच गई। सबको यहां आने के बाद हकीकत पता चली।