Corona काल में IVF Treatment कराना चाहिए या नहीं ? | IVF treatment in Corona | Boldsky

2021-06-02 258

जैसे कि आप जानते हैं कोरोना काल चल रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा दुविधा उन लोगों को हो रही हैं जो पेरेंट्स बनने के लिए आईवीएफ क्लीनिक के चक्कर काट रहे हैं। कोरोना काल के चलते महिलाओं के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस समय IVF ट्रीटमेंट लेना सुरक्षित है या नहीं। कोरोना काल में IVF ट्रीटमेंट लेना कितना सुरक्षित है?, किन बातों का ध्यान रखना है? ट्रीटमेंट के बीच वैक्सीन ले सकते हैं या नहीं ?

#IVFinCorona #IVFTreatment