सोशल मीडिया (Social Media)पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video)हो रहा है। जो जेठवारा( Jethwara )के किसी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में फिल्मी गानों के बीच लोग खुशी से झूम रहे हैं। इस बीच जयमाल के लिए स्टेज पर दुल्हन (Dulhan, Bride)को परिजन लेकर पहुंचते हैं। मगर दुल्हन अपने होने वाले पति के हाथ को पकड़ने के बाद भी स्टेज पर नहीं चढ़ी। उसके कदम रुक गए।
वह दूसरे हाथ से रिवाल्वर से हवाई फायरिंग (Harsh Firing)करने के बाद स्टेज पर कदम रखा।