2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाना है, हाल ही में कंपनी ने एक इवेंट में इस बात की पुष्टि की है। नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है। इसे नवंबर 2019 में ही पेश कर दिया गया था और अमेरिकी बाजार में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था।