Karan Mehra की Wife Nisha Rawal कौन है ? उनसे जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप । Boldsky

2021-06-02 2

TV actress Nisha Rawal has filed a complaint against her husband Karan Mehra in Goregaon Police last night. Following his complaint, the Mumbai Police arrested Karan on May 31. Even before Nisha Rawal's complaint and her husband's arrest, there were rumors and allegations that the couple's marriage was falling apart.

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने बीती रात अपने पति करण मेहरा के खिलाफ गोरेगांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के बाद, मुंबई पुलिस ने 31 मई को करण को गिरफ्तार कर लिया था। निशा रावल की शिकायत और उनके पति की गिरफ्तारी से पहले भी, अफवाहें और आरोप लगे थे कि इस कपल की शादी टूट रही है।

#KaranMehra #NishaRawal