Karan Mehra Nisha Rawal Love Story । करण मेहरा और निशा की लव स्टोरी है काफी फिल्मी । Boldsky

2021-06-02 1

Karan Mehra and Nisha Rawal were once counted as the cutest couple in the TV industry. Karan, who played the character of Naitik in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, emerged as an ideal son, a good husband and a great father in real life as well. 'Main Laxmi Tere Aangan Ki' fame Nisha Rawal also came in her life as Lakshmi. The couple got married in 2012 after dating for nearly six years. But for some time, the rift in the relationship between the two had made everyone in the industry restless. Meanwhile, on Tuesday, June 1, something happened that shocked everyone. Nisha Rawal accused Karan Mehra of assault. Karan Mehra was immediately arrested by the police. However, he was released on bail within a few hours. But everyone is surprised that in the end, in the relationship on which Karan and Nisha were walking 'laughing laughing', how did such a situation of bitterness and domestic violence eventually become?

करण मेहरा और निशा रावल की गिनती कभी टीवी इंडस्‍ट्री के सबसे क्‍यूट कपल के तौर पर होती थी। 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण असल जिंदगी में भी आदर्श बेटे, अच्‍छे पति और बेहतरीन पिता बनकर उभरे। 'मैं लक्ष्‍मी तेरे आंगन की' फेम निशा रावल भी उनकी जिंदगी में लक्ष्‍मी बनकर ही आईं। करीब छह साल की डेटिंग के बाद इस कपल ने 2012 में शादी की थी। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के रिश्‍तों में दरार की सुगबुगाहट ने इंडस्‍ट्री में हर किसी को बैचेन कर दिया था। इसी बीच मंगलवार, 1 जून को कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को चौंका दिया। निशा रावल ने करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया। करण मेहरा को तत्‍काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, वह कुछ घंटों में ही जमानत पर रिहा हो गए। लेकिन हर कोई हैरान है कि आख‍िर जिस रिश्‍ते की डगर पर करण और निशा 'हंसते हंसते' चल रहे थे, उसमें इतनी कड़वाहट और घरेलू हिंसा जैसे हालात आख‍िर बने कैसे?

#KaranMehra #NishaRawal