Post Covid Recovery के बाद बढ़ जाती है ये Skin Problems,जाने बचाव के Tips । Boldsky

2021-06-01 84

कोरोना वायरस होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर ( हो जाती है। इस इम्युन सिस्टम के कमजोर होने की वजह से दूसरी समस्याएं बढ़ जाती हैं। हाल के दिनों में म्युकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। म्युकोरमाइकोसिस के बाद ही वाइट फंगस और येलो फंगस जैसे नाम सुनाई दिए। इन बीमारियों में से ब्लैक फंगस ने लोगों को ज्यादा परेशान किया। अब कोरोना से ठीक होने के बाद कई पेशेंट्स में त्वचा संबंधी परेशानियां देखने को मिल रही हैं। पारस अस्पताल में डर्मेटॉलोजिस्ट डॉ. नंदिनी बरूआ का कहना है कि आजकल हमारी ओपीडी में कोविड से रिकवर हो चुके मरीज कैंडिडियासिस त्वचा पर मुहांसे और बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसी परेशानियों को लेकर आ रहे हैं। वे बातती हैं कि पोस्ट कोविड त्वचा पर यह परेशानियां देखी जा रही हैं। तो आइए डॉक्टर से इन बीमारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Due to corona virus, the body's immunity becomes weak. Due to the weakening of this immune system, other problems increase. In recent times, the problems of mucormycosis ie black fungus have increased. Only after mucormycosis, white fungus And names like yellow fungus were heard. Out of these diseases, black fungus troubled people more. Now after recovering from corona, skin problems are being seen in many patients. Says Dr. Nandini Barua, Dermatologist at Paras Hospital It is that nowadays in our OPD patients who have recovered from Kovid are coming with problems like Candidiasis, Acne on the skin and Bacterial infections. They talk that these problems are being seen on the post Kovid skin. So let's talk to the doctor about these diseases. Let me know in detail.

#Coronavirus #Blackfungus #Skinproblem