Blood Clotting के इन संकेतों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक । Boldsky

2021-06-01 56

The second wave of Corona epidemic is witnessing all kinds of problems which were not seen before. These include the problem of blood clotting. Actually, the accumulation of blood in one place in the body is called blood clotting. It does not cause much harm to the body in the initial stage, but gradually it leads to a serious condition, which is dangerous. Therefore, there is a need to understand the signs and symptoms of blood clotting, so that it can be prevented in time.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तमाम तरह की ऐसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं, जो पहले नहीं देखने को मिली थीं। इनमें ब्लड क्लॉटिंग की समस्या भी शामिल है। दरअसल, शरीर में खून के एक जगह जम कर इकट्ठा हो जाने को ब्लड क्लॉटिंग कहते हैं। यह शुरुआती स्तर पर तो शरीर को उतना नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन धीर-धीरे यह गंभीर स्थिति में लेकर चला जाता है, जो खतरनाक होता है। इसलिए ब्लड क्लॉटिंग के संकेतों और लक्षणों को समझने की जरूरत है, ताकि समय रहते इससे बचाव किया जा सके।

#Coronavirus #BloodClotting

Free Traffic Exchange