सपा संरक्षक मुलायम सिंह का सपा प्रमुख को निर्देश
कहा अब खत्म हो परिवार के अंदर की रार
चाचा-भतीजे मिलकर करें चुनाव के लिए काम
मुलायम सिंह ने भाई और बेटे का साथ आने को कहा
मुलायम सिंह के निर्देश पर अखिलेश की मूक सहमति-सूत्र
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दी अहम राय
2017 विधानसभा चुनावों से पहले परिवार में खिंची तलवारों का असर सपा में अब तक दिख रहा है और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस मामले में काफी गंभीर है और हर हाल में परिवार की रार को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले खत्म करने की पहल में लगे हैं क्योंकि उन्हे पता है परिवार की रार की वजह से अब समाजवादी पार्टी 3 बड़े चुनाव हार चुकी है…जिसमें 2014, 2017 और 2019 के चुनाव शामिल हैं…अब फिर से पार्टी का नुकसान न हो इसके लिए मुलायम सिंह यादव ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को गलती सुधारने और एकता के साथ काम करने का संदेश तो दिया ही साथ ही सलाह दी है कि हर हाल में चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ सुलह की जाए…ताकि पार्टी का और नुकसान न हो…