कौशांबी, जून 01: खेती छोड़कर इस समय गांव के युवा नौकरियों की तरफ भाग रहे हैं, तो वहीं, लाखों की नौकरी छोड़कर आकिल अपने गांव में आधुनिक खेती कर लाखों रुपए कमा रहा हैं। बता दें कि आकिल कई देशों में जाकर मल्टीनेशनल कंपनियों में फाइनेंशियल विभाग में नौकरी कर चुका है। लेकिन अब वो अपने गांव वापस आ गया और परंपरागत खेती से हटकर आधुनिक तरीके से खेती शुरू की। ताकि मुनाफा बढ़िया हो, उसका यह प्रयोग सफल भी हो रहा है।