केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच जारी रस्साकसी के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय (Alan Bandopadhyay ने सोमवार को रिटायरमेंट ले लिया। 31 मई को ही उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था जो तीन महीनों के लिए बढ़ाया गया था। उन्हें केंद्र सरकार ने वापस बुला लिया था, लेकिन वे नहीं गए। अब ममता बनर्जी ने उन्हें अपना विशेष सलाहकार नियुक्त किया है। वह अगले तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह एचके द्विवेदी को बंगाल का नया मुख्य सचिव बनाया गया है।