Aapke Mudde: MP में कोरोना कर्फ्यू में छूट, लेकिन ना बरतें ढीलाई, देखें खास रिपोर्ट

2021-06-01 14

मध्यप्रदेश में 49 दिन के कर्फ्यू के बाद अनलॉक शुरू हो रहा है। उसके पहले प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कर्फ्यू शुरू होने से पहले जैसी हो गई है। 24 घंटे में 1 हजार 205 पॉजिटिव केस आए हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 73 दिन बाद 12 सौ के करीब आया है। 18 मार्च को 1140 केस आए थे। कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा 8 हजार के पार हो गया है। लेकिन राहत की बात यह है कि 47 दिन बाद 50 से कम मौतें दर्ज की गई हैं। इसके पहले 13 अप्रैल को 51 मौतें हुई थीं। पिछले 24 घंटे में 48 मरीजों ने दम तोड़ा है। ये मौतें केवल 10 जिलों में हुई हैं।#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #Coronadeaths #Unlock