कानपुर (Kanpur)जिले में कोरोना वायरस(Corona Virus) का संक्रमण तेजी से सिमटता जा रहा है रविवार को कोरोना एक्टिव केस घटकर 600 से नीचे आ गए ।एक्टिव केस 600 से नीचे आते ही जिला अनलॉक (Unlock)हो गया ।अब 1 जून को आंशिक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)पर लगी पाबंदियां धीरे- धीरे हटने लगेंगी ।