What is Monoclonal Antibody Cocktail: भारत में कोरोना की दवा में कॉकटेल का इस्तेमाल किया गया है... ये पहली बार किया गया है.. दो दिन पहले गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक 84 वर्षीय कॉमोर्बिटिज मरीज को यह दवा (Antibody Cocktail) दी गई है, इसके बाद लखनऊ में भी इसका इस्तेमाल किया गया... कॉकटेल दवा का मतलब है दो दवाओं को मिलाकर बनाई गई दवा... इसे डॉक्टर की भाषा में 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी' (Monoclonal Antibody Therapy) भी कहा जाता है...ऐसा दावा है कि कॉकटेल दवा के इस्तेमाल से बीमारी की गंभीरता और मरीजों की मौत में 70 फीसदी तक की कमी आ जाती है...क्या है सच और क्या है कोरोना की नई दवा, इन सब सवालों का जवाब छिपा है जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...