राजस्थान के जालोर के दो बेटियों माही व प्रथा ने गुल्लक तोड़कर सोनू सूद को भेजे 16 हजार 530 रुपए
2021-05-31
279
जालोर, 31 मई। कोरोना महामारी के दौर में जहां अभिनेता सोनू सूद रियल लाइफ हीरो की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, राजस्थान के जालोर की बेटियों ने भी सोनू सूद की मुहिम में योगदान दिया है।