चंडीगढ़ पीजीआई की मोर्चरी (शवगृह) में शुक्रवार को एक शख्स पीपीई किट बेचता पकड़ा गया। उसकी करतूत का वीडियो वायरल हुआ तो पीजीआई ने अपना पल्ला झाड़ लिया। कहा-यह पीजीआई का कर्मचारी नहीं है। प्रबंधन का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत भी उसे नहीं मिली है। शिकायत आने पर जांच की जाएगी। पिंजौर निवासी हरजीत सिंह शुक्रवार को अपने परिजन रामनारायण का शव लेने पीजीआई की मोर्चरी में पहुंचे। उन्हें वहां पीपीई किट की जरूरत महसूस हुई। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात गार्ड मनोहर से पूछा तो उसने एक शख्स के पास भेज दिया। उक्त शख्स ने पीपीई किट के बदले में एक हजार रुपये मांगे। इससे नाराज होकर हरजीत सिंह के साथी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो पीपीई किट बेचने वाला शख्स साफ मुकरने लगा। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भी मामले को रफादफा करने की कोशिश करने लगे। उन्होंने बाद में मुफ्ट पीपीई किट देने तक को कहा। मोर्चरी के बाहर मौजूद अन्य लोगों ने भी इस पर नाराजगी जताई।