Former India captain Sunil Gavaskar has countered the discussion that playing two Tests against England before the World Test Championship final may help New Zealand as they will be more acclimatised to the conditions, while India would be entering the contest without having played any match since the suspension of Indian Premier League. Gavaskar believes that if New Zealand lose the two matches against England, it would hit their morale.
New Zealand इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. दो मैचों की टेस्ट सीरिज खेलने के लिए टीम इंग्लैंड गयी हुई है. जहाँ, Kane Williamson की टीम को फाइनल मुकाबला खेलना है. भारत के खिलाफ 18 जून से World Test Championship का फाइनल मैच खेला जाना है. ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज न्यूजीलैंड के लिए बढ़िया मौका है. खुद को रिदम में लाने का. साथ ही इंग्लिश कंडीशंस में ढलने का. अब इस पर महान खिलाड़ी Sunil Gavaskar ने अलग राय दी है. उन्होंने कहा है कि England के खिलाफ सीरिज खेलकर New Zealand खुद अपनी कब्र खोद रहा है.
#SunilGavaskar #TeamIndia #NewZealand