MS Dhoni or Virat Kohli, Who is Best Team India captain? Vaughan answers| Oneindia Sports

2021-05-29 75

When Michael Vaughan, England's former captain, was asked to name his choice, he gave an interesting reply. Michael Vaughan , who never shies away from passing glaring remarks told The Cricketer, "MS… MS, I think he’s the trailblazer, particularly in the white-ball and T20 game. He’s the best ever T20 captain by a good distance. I think what he brought to the Indian team was fantastic."

MS Dhoni बढ़िया कप्तान हैं या फिर Virat Kohli? ये सवाल है. और इस पर अपनी राय Michael Vaughan ने दी है. हालाँकि, ये अलग ही टॉपिक है. और कोई भी हिन्दुस्तानी फैन्स इस बात पर बहस नहीं करना चाहेगा. चूँकि. Virat Kohli MS Dhoni का बड़ा सम्मान करते हैं. साथ ही उन्हें हमेशा अपना कप्तान बताते हैं. Kohli ने Dhoni से ही कप्तानी सीखी है. इसके अलावा कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बनाने में Dhoni का बड़ा हाथ रहा है. ये बात खुद कोहली ने कहा है. ऐसे में तुलना करना जायज तो नहीं है. बावजूद इसके Michael Vaughan ने इस तुलना पर अपनी राय दी है.

#MSDhoni #ViratKohli #TeamIndia