ऑक्सीजन की बर्बादी को रोकेगा पार्थ बंसल का मास्क

2021-05-29 530



प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है।इस कहावत को सही कर दिखाया है। यूपी के जनपद कानपुर देहात(Kanpur dehat) के ग्रामीण इलाके में रहने वाले पार्थ बंसल (Parth Bansal) ने पार्थ ने इस बार ऑक्सीजन की बर्बादी रोकने वाले यन्त्र का निर्माण किया है।कम लागत में ऑक्सीजन बर्बादी (Oxygen Waste )रोकने का यन्त्र बनाया है जो आसानी से ऑक्सीजन मास्क (Oxygen Mask)में लग सकता है।

Videos similaires