Black Fungus: देश के कई राज्यों में फैल रहा है ब्लैक फंगस का कहर, देखें रिपोर्ट

2021-05-29 21

देश में कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) का भी कहर टूट रहा है। कमजोर इम्युनिटी और स्टेरॉयड को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। डॉक्टरों की इस पर अलग अलग थ्योरी पेश की जा रही है। लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि जिस तरह भारत में ब्लैक फंगस बेकाबू हो रहा है उस तरह किसी अन्य देश में नहीं देखा जा रहा।#BlackFungus #WhiteFungus #YellowFungus #Steroid