Black Fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस का कहर, पहचाने लक्षण, ऐसे करें रोकथाम, देखें रिपोर्ट

2021-05-29 22

दिल्ली में म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस बीमारी को महामारी (एपिडेमिक) घोषित किया गया है. दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार 21 मई को दिल्ली में करीब 200 म्यूकोरमाइकोसिस कर मामले थे, जबकि गुरुवार 27 मई को 153 नए मामलों की पुष्टि से साथ इसकी संख्या 773 हो गई.
#BlackFungus #WhiteFungus #YellowFungus #Steroid