कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश में लॉकडाउन है। इस कठिन दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जम्मू-कश्मीर स्थित एक एनजीओ आगे आया। श्रीनगर में लॉकडाउन के दौरान 'व्हाइट ग्लोब' ने उनके बीच राशन किट बांटी। चल रहे तालाबंदी के कारण, गरीब बड़े पैमाने पर पीड़ित हैं क्योंकि वे अपने परिवारों के लिए उचित भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। राशन किट बांटने के लिए स्वयंसेवक जगह-जगह जा रहे हैं। लाभार्थियों ने एनजीओ के प्रयासों की भी सराहना की।