चक्रवात यास: ओडिशा के धामरा में तेज हवाएं, भारी बारिश हुई

2021-05-28 2

भद्रक (ओडिशा), 26 मई (एएनआई): जैसे ही चक्रवात यास करीब आता है, 26 मई को ओडिशा के धामरा में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' के लैंडफॉल बनाने की उम्मीद है। उत्तर धामरा, दक्षिण बालासोर के पास आज दोपहर तक 130 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। (एसए)

Videos similaires