महाराष्ट्र के ग्लोबल Vaccine टेंडर में फर्जी कंपनियों की बोली!, Covaxin की 4 करोड़ डोज का क्या हुआ?

2021-05-28 2,088

Corona Vaccine Drive: एक तरफ जहां देश में कम वैक्सीन सप्लाई (Vaccine Supply) के चलते कोविड 19 वैक्सीनेशन (Covid 19 Vaccination) की रफ्तार धीमी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ राज्यों के ग्लोबल टेंडर (Global Tender) का भी कोई उत्साहजनक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा...महाराष्ट्र में तो कुछ ऐसी कंपनियों ने भी टेंडर डाल दिया है, जिनके पास वैक्सीन निर्माण और स्टोरेज से जुड़े जरूरी दस्तावेज भी नहीं है... उधर भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के मुताबिक अब 6 करोड़ कोवैक्सीन (Covaxin) डोज का निर्माण हो चुका है, जबकि भारत सरकार के आंकड़ों की मानें तो 2 करोड़ 10 लाख लोगों को ही कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि लगभग 4 करोड कोवैक्सीन डोज गए तो गए कहां...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...