Corona Virus: सीतापुर में सिस्टम से परेशान पिता बाइक पर लेकर निकला बेटे का शव, वीडियो देख निकल जाएंगे आंसू

2021-05-27 1

सीतापुर में पोस्‍टमार्टम कराने बाइक पर लाए बेटे का शव, एक-दूसरे की कमी ग‍िनाते रहे अफसर छविनग के बेटे अंकुर की मंगलवार शाम जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। पिता छविनग के मुताबिक इमरजेंसी में कर्मियों ने वाहन चालक से बात की। उसने 10 मिनट में आने की बात बताई. लेकिन ना तो कोई वाहन मिला और ना ही कोई मदद#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #Coronadeaths