Top Selling Bike April 2021: हीरो स्प्लेंडर ने मारी बाजी, रॉयल एनफील्ड क्लासिक आठवें स्थान पर

2021-05-26 3

पिछले महीने की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स की जानकारी सामने आ गयी है, इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, होंडा सीबी शाइन जैसे मॉडल शामिल है। इसमें हीरो के चार मॉडल, होंडा के दो मॉडल शामिल है, इसके अलावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक आठवें नंबर पर रही है।