श्री ठाकुर राधा रमण जी का प्राकट्य उत्सव मनाया
2021-05-26
34
वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक श्री ठाकुर राधा रमन जी महाराज का प्रकाट्य उत्सव बुधवार को मनाया गया। उनका अभिषेक यमुना जल से किया गया। वहीं गोस्वामियों ने इस अवसर पर पंचामृत से भी अभिषेक किया।