चक्रवात यास के विकराल रूप धारण करने से बढ़े खतरे से निपटने के लिए बंगाल सरकार की मदद के लिए नौसेना भी तैयारियों में जुट गई है। नौसेना राज्य सरकार के साथ मिलकर यास से निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि यास 26 मई को ओडिशा के तटीय क्षेत्र पर दस्तक देगा। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
#Yaas #YaasCyclone #YaasBengal #YaasOdisha #Cyclone2021 #Cyclone #YaasEffects