अखिलेश यादव ने किसानों के काला दिवस पर लिखी कविता II कविता देखते ही देखते हुई वायरल !

2021-05-26 66

आज किसान मना रहे हैं काला दिवस !
समाजवादी पार्टी किसानों के साथ दिखी !
अखिलेश यादव ने कविता लिख बयां किया दर्द !
कविता के जरिए केंद्र पर भी साधा निशाना !
अखिलेश यादव की कविता देखते ही देखते हुई वायरल !
देखिए अखिलेश यादव ने क्या संदेश दिया ?

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में किसान 'काला दिवस' मनानने के साथ जगह-जगह धरना-प्रदर्शन करेंगे…जबकि किसानों के इस 'काला दिवस' प्रोटेस्ट को देश की तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है…इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के सहारे एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है…साथ ही एक कविता के जरिए किसानों के दर्द और केंद्र के अत्याचार और अनदेखी पर सवाल उठाए हैं…अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस संदेश को शेयर किया और अपना समर्थन किसानों के प्रति जाहिर किया…अखिलेश यादव ने लिखा कि बहाकर अपना ख़ून-पसीना जो दाने पहुँचाता घर-घर, ‘काला दिवस’ मना रहा है, आज वो देश का ‘हलधर’, भाजपा सरकार के अहंकार के कारण आज देश में किसानों के साथ जो अपमानजनक व्यवहार हो रहा है उससे देश का हर नागरिक आक्रोशित है, हमारे हर निवाले पर किसानों का क़र्ज़ है…अखिलेश यादव ने अपने संदेश के जरिए जहां किसानों की अहमित को समझाया वहीं केंद्र सरकार को भी आईना दिखा दिया…अखिलेश यादव का ये संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और समर्थक अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं…किसी का कहना है कि केंद्र सरकार के जाने का वक्त अब नजदीक आ गया है इसलिए वो हिटलरशाही पर उतारू है वहीं किसी का कहना है कि मोदी अहंकार से अंधे हो गए हैं और इसलिए किसानों की पुकार को नहीं सुन पा रहे हैं…लेकिन अब किसान और किसानों के परिवार ये जान चुके हैं कि कौन उनके साथ है और कौन उनसे दूर…वहीं बीजेपी समर्थकों का कुतर्क लगातार जारी है उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने सिर्फ ट्विटर की राजनीति सीखी है और वो इसीलिए मैदान में उतरकर सामने नहीं आते…बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि पीएम मोदी की छवि बिगाड़ने के लिए ये सब प्रोपगेंडा चलाया जा रहा है…आने वाले वक्त में सत्ता के शिखर पर फिर से मोदी ही होगे…क्योंकि देश की जनता को पता है विपक्ष सिर्फ धोखा देना जानता है…ऐसे में सपा समर्थक भी सक्रिय हैं और बीजेपी पर धोखा देने के साथ साथ झूठ की फसल की खेती करने का आरोप लगा रहे हैं…