Yaas Cyclone: देश के पूर्वी तट को तबाह कर देगा Yaas Cyclone, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

2021-05-26 13

इलाकों पर चक्रवाती तूफान 'यास' का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने  अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है.चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर तक ओडिशा तट से टकराने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यास तूफान ओडिशा से एंट्री करेगा, जिसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा. #Yaas #YaasCyclone #YaasBengal #YaasOdisha #Cyclone2021 #Cyclone #YaasEffects

Free Traffic Exchange