2021 ट्रायम्फ बोनविल बॉबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 11.75 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। 2021 ट्रायम्फ बोनविल बॉबर के इंजन परफोर्मेंस को बेहतर किया गया है, आधुनिक तकनीक व उपकरण, नई ब्लैक आउट लुक दिया गया है, साथ ही इसके लिए 77 एक्सेसरीज का विकल्प दिया गया है।