Himachal News Today: खिलाड़ियों ने पेश की मिसाल, एक दिन में 6 हजार घर किए Sanitize

2021-05-25 1,834

coronavirus की रोकथाम के लिए himachal pradesh के mandi जिले में Athletic Center Jogindernagar के 400 players ने एक दिन में 6 हजार house sanitize करके मिसाल पेश की है। खिलाड़ियों की विभिन्न teams ने मंडी जिले के सरकाघाट, धर्मपुर, संधोल, मंडप, कोटली, चौंतड़ा और जोगिंद्रनगर में Sanitization campaign चला रखा है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाने वाली धाविका Dhavika Tamanna, Anjana, Shalu, Praveen, Rahul, Rohit विशेष रूप से शामिल रहे। खेल प्रशिक्षक gopal thakur के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन कार्यक्रम में विभिन्न गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रत्येक खिलाड़ी को 15 से अधिक संक्रमित परिवार के घरों को सैनिटाइज करने का जिम्मा सौंपा गया था। एसडीएम अमित मेहरा ने एथलेटिक सेंटर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।