मुंबई, 25 मई: कोरोना महामारी के चलते कई तरह की परेशानियों का सामन लोगों को कराना पड़ रहा है। मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा भी इससे नहीं बची हैं। सोना ने एक ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना से ठीक पहले उन्होंने अपनी बचत फिल्म में लगा दी। इसके बाद महामारी आ गई, ऐसे में अब कमाई का कोई जरिया नहीं है। सोना ने एक और ट्वीट में कहा है कि उनकी आर्थिक हालात ठीक है लेकिन कहीं ना कहीं उनका इशारा यही है कि कोरोना और महामारी में उनकी जमा पूंजी खत्म हो गई है।