बहराइच, मई 25: उत्तर प्रदेश में मौजूद दुर्लभ स्वच्छ जलीय जीव कछुओं और कुर्म की 15 प्रजातियों में से सर्वाधिक 11 प्रजातियां अकेले बहराइच जिले की सरयू नदी में पाई गई हैं। कछुओं पर रिचर्स कर रही वन्यजीव प्रेमी अरुणिमा ने जिले के सरयू नदी के इलाकों को विभिन्न प्रजातियों के दुर्लभतम कछुओं के प्राकृतिक प्रवास व उत्पत्ति को बेहतर स्थल बताया है।