सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलिंपियन सुशील कुमार के खिलाफ जांच रफ्तार पकड़ चुकी है। दिल्ली पुलिस की नजर अब उस क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश करने पर है जिसका सुशील कुमार हिस्सा था। जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना भी इस नेटवर्क में शामिल बताया जा रहा है। पुलिस कह रही है कि उन्हें कुमार और बवाना के एक साथ काम करने से जुड़े कई और सबूत मिले हैं#SushilKumar #SushilKumarArrested #ChhatrsalStadium