आगरा जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह और एसएन मेडिकल के प्राचार्य संजय काला कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है.एसएन मेडिकल के प्राचार्य ने बताया कि अभी एसएन मेडिकल में 350 बेड कोविड के मरीजों के लिए है. अलग से 100 बेड का वार्ड बच्चों के लिए तैयार कराया जा रहा हैं. इनका प्रयोग कोविड की तीसरी लहर में जरूरत पड़ने पर होगा.#BlackFungus #WhiteFungus #YellowFungus #Steroid