कानपुर देहात (Kanpur dehat)में एक युवती की प्रेम प्रसंग(Prem prasanag) के चलते हत्या (Hatya)कर दी गयी । सुबह खेत में युवती का शव पड़ा मिला था । पुलिस ने आरोपी हत्यारे प्रेमी को पकड़कर हत्या (Hatya ka khulasa)का खुलासा किया । पकड़े गए प्रेमी के पास से युवती का मोबाइल बरामद किया । वही पुलिस अधीक्षक ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की ।