नई दिल्ली, 24 मई: पिछले साल फरवरी में कोरोना महामारी ने भारत में दस्तक दी, जिसके बाद सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया। शुरुआत में महामारी से खतरा ज्यादा था क्योंकि इससे जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं उतनी अच्छी नहीं थीं। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान देश के ज्यादातर लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, पुलिस और सुरक्षाकर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा में डटे रहे। अब उन्हीं कोरोना वॉरियर्स को आईटीबीपी के एक जवान ने खास अंदाज में सम्मान दिया है।