Neha sharma IAS : मिलिए यूपी की उस महिला आईएएस से जो पानी में करती हैं योगा, देखें वायरल वीडियो

2021-05-24 189

नोएडा, मई 23: कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में लोगों को अपने घरों में रहना पड़ रहा है। ऐसे में मेंटल‍ी और फिजिकली दोनों ही रूप से खुद को फिट रखना बड़ी चुनौती है। स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इस बीच 2010 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा ने फेसबुक पेज पर अपना एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है। इस वीडियो में वह पानी में योग करती हुईं नजर आ रही हैं। वीड‍ियो के साथ कैप्‍शन में ल‍िखा है, 'जीना इसी का नाम है।' आईएएस अधि‍कारी नेहा शर्मा के वीडि‍यो को फेसबुक पर 100 से अधिक लोग शेयर क‍र चुके हैं, जबकि करीब 500 लोगों ने कमेंट क‍िया है।

Videos similaires