Rapidly increasing cases of mucoramycosis (black fungus) in the country amidst the outcry of the second wave of corona has raised people's concern. This deadly infection is now spreading rapidly in the country. According to the data on 22 May, Saturday, more than 8,848 people in the country have fallen victim to this infection. According to experts, such an increase is seen in the cases of black fungus infection due to the use of steroid drugs in excess during the treatment of covid.
कोरोना की दूसरी लहर के हाहाकार के बीच देश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यह घातक संक्रमण अब देश में तेजी से पैर पसार रहा है। 22 मई यानी शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,848 से ज्यादा लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड के इलाज के दौरान अधिक मात्रा में स्टेरॉयड दवाओं के इस्तेमाल के कारण ब्लैक फंगस संक्रमण के मामलों में इस तरह की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
#Coronavirus #Blackfungus