एयर इंडिया के पैसेंजर सर्विस सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है. एयर इंडिया के अनुसार, कंपनी की डेटा प्रोसेसर कंपनी सीता पैसेंजर सर्विस सिस्टम से चुनिंदा लोगों का डेटा लीक हुआ है. इस साइबर अटैक से दुनियाभर के 45 लाख यात्रियों का डेटा की सुरक्षा प्रभावित हुई है.
#AirIndia #Dataleak #SitaPassengerServiceSystem