लखनऊ. (Lucknow)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)भले ही कितने दावे करें, लेकिन उनके निरीक्षण में जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल गई। शुक्रवार (Friday)को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)ने कठवारा पीएचसी और रामगढ़हा कानिरीक्षण(Inspection )किया। इस दौरान वह राम गढ़हा गांव निवासी जगमोहन के घर गए। वहां उन्होंने जगमोहन से उसका हाल चाल लिया। उससे दवाओं की किट की जानकारी ली।