हमारे देश में लोग किसी को भगवान का दर्जा देने में देर नहीं लगाते. कोई मदद का हाथ बढ़ाए या कोई महमान बनकर घर पर आए हम भारतीय सबका देवों की तरह सम्मान करते हैं. और अब बॉलिवुड ऐक्टर और जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद को भी लोग भगवान की तरह ही पूजने लगे हैं.
#SonuSood #SonuSoodPoster #KavitaKaushik