आजमगढ़, मई 21: इजराइल और फिलस्तीन के बीच जंग जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने घर और गाड़ी पर फ्लीस्तीनी झंडा लहराने की अपील की है। माना जा रहा है कि फिलिस्तीन के समर्थन में इस तरीके का कृत्य किया गया है। आजमगढ़ पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपने फेसबुक पेज 'आजमगढ़ एक्सप्रेस' पर यह पोस्ट किया था।