साइक्लोन ताउते के कहर के दौरान मुंबई के पास अरब सागर में डूबे बार्ज P305 को लेकर अब एक्शन लिया गया है. मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में नाव के कैप्टन राकेश बल्लव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. राकेश बल्लव पर चीफ इंजीनियर ने लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसके चलते सैकड़ों लोगों की जान मुश्किल में आ गई