Uttarakhand में बुधवार को भारी Rainfall से गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक तबाही हुई। देहरादून जिले के चकराता में अतिवृष्टि से मलबा आ गया। हादसे में पिता-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, भारी बारिश के बाद मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। उधर, माणा गांव में हिमखंड टूटकर गदेरे में आ गया और पहाड़ी से भूस्खलन भी हुआ। बाजपुर में मकान की छत गिरने से मलबे में दबर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, हरिद्वार में भारी बारिश से बेस अस्पताल के आईसीयू में पानी भर गया।