हरिद्वार, मई 20: कोविड संक्रमण की लहर कम होते ही जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के दौरे पर है। ऐसे में उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला उत्तराखंड के रुड़की जिला का है। यहां झबरेड़ा क्षेत्र के भगतोवाली गांव में बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल विकास कार्यों की जानकारी लेने पीएचसी पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडिया वायरल होने के बाद विधायक के प्रतिनिधि ने पिता-पुत्र और तीन अज्ञात पर अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।