Covid-19 Home Test Kit:अब 15 मिनट में घर पर करें कोरोना टेस्ट, देखें क्या करना होगा

2021-05-20 86

Covid-19 Home Test Kit: अब आप घर बैठे ही खुद से कोरोना की जांच कर सकते हैं, वो भी मात्र 15 मिनटों में और कीमत भी बस 250 रुपये की. है ना खुशी की बात. अब कोरोना की जांच इतनी आसान जो हो गई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Home Test Kit) के लिए कोविसेल्फ (COVISELF) नामक किट को मंजूरी दे दी है. इस किट के बाद अब लोग महज 250 रुपये खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं.  ICMR ने जांच के लिए भी एडवाइजरी जारी की है,

Videos similaires