चक्रवाती तूफान तौकाते गुजरात और महाराष्ट्र में तबाही के मंजर की तस्वीरें छोड़ गया। ताउते के कहर के बीच एक और आफत आने वाली है। IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तर मध्य के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते 23-24 मई को ये साइक्लोन में तब्दील हो सकता है।
#CycloneTauktae #IMD